कानपुर :जिस नौवीं व 11वीं के छात्रों के ऊपर आमतौर पर अपनी पढ़ाई और बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने का दबाव होता है, अगर वही छात्र अपराध करने की सोचने लगें तो निश्चित तौर पर सबसे ज्यादा कष्ट उनके परिजनों को ही होगा. कुछ ऐसा ही हुआ, कानपुर से 30 किलोमीटर दूर साढ़ थाना क्षेत्र में. जहां एक गांव के तीन छात्रों ने एक ऐसी रील्स बनाई, जिसे देख पुलिस के होश उड़ गए. रील में छात्रों ने लिख रखा था, 'मर्डर करवाना है तो हमसे संपर्क करें.' इसके बाद कई मोबाइल नंबर भी अंकित थे.
शुक्रवार देर रात साढ़ थाना प्रभारी के पास यह रील्स वाला वीडियो पहुंचा तो वह भी हैरान रह गए. किसी तरह की कोई घटना न हो, उससे पहले ही वह फोर्स लेकर छात्रों को ढूंढने निकले तो एक गांव के दो छात्रों को उन्होंने हिरासत में ले लिया, जिसमें एक नौवीं व एक 11वीं का छात्र था. पहले तो थाना प्रभारी ने छात्रों के फोन से वीडियो का सारा डाटा डिलीट कराया और एक संदेश दिया, कि जो वीडियो वायरल है उसे किसी भी सूरत में फारवर्ड न करें. फिर, छात्रों के परिजनों को बुलाया गया और जमकर फटकार लगाई गई.
साढ़ थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया, कि 'सोशल मीडिया के गलत उपयोग करते हुए छात्रों ने एक ऐसी हरकत की जिससे समाज में गलत संदेश पहुंचा. हालांकि, कहा कि छात्रों के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है, वहीं, पुलिस अब तीसरे छात्र की तलाश कर रही है.'