कानपुर : एक साल पूर्व 2/3 जुलाई 2020 की आधी रात बिकरू गांव (Bikru kand) में गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas dubey) और उसके गुर्गों ने डीएसपी, एसओ समेत 8 पुलिस कर्मियों पर गोलियों की बौछार कर हत्या (Murder of policemen) कर दी थी.
हालांकि, पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर विकास दुबे समेत छह बदमाशों को अलग-अलग एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) में ढेर कर दिया था. लेकिन घटना की बरसी पर कानपुर पुलिस का रवैया शहीदों के प्रति असंवेदनशील रहा. कानून की रक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले जाबाजों की शहादत पर कानपुर पुलिस ने श्रद्धांजलि तक देना उचित नहीं समझा.
शहीद पुलिस कर्मियों को नहीं दी गई श्रद्धांजलि
बिकरू कांड के उस भयानक मंजर के एक साल पूरे हो गए हैं. 3 जुलाई के दिन भर मीडियाकर्मी शहीद पुलिस कर्मियों की याद में श्रद्धांजलि की खबरें खोजते रहे, लेकिन पूरे कानपुर शहर व देहात क्षेत्र में शहीद पुलिस कर्मियों की मृत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित नहीं मिली.
ये पूरे पुलिस महकमे के लिए शर्म की बात है जो अपने ही विभाग के जाबाज सिपाहियों की शहादत को भूल गए. इस कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों की आत्माएं भी पूरे पुलिस महकमे से सवाल पूछ रहीं होंगी कि आखिर कौन सी खता हो गई जो हमारा विभाग ही हमें भूल गया.