कानपुर: आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे और कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने उसके पैतृक गांव स्थित घर, जहां विकास रहा करता था, उसे बुलडोजर से गिरा दिया. इसके बाद अब पुलिस उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है. पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी है. पुलिस के मुताबिक उन्हें इनपुट मिला था कि विकास दुबे ने अपने घर को बंकरनुमा बना रखा है और वहां पर भारी मात्रा में हथियारों और असलहों का जखीरा है. इसको लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने की कार्रवाई की है. पुलिस की तस्दीक में ये बात भी सामने आई है कि जहां विकास दुबे का घर बना है, वह जमीन भी विकास दुबे ने अवैध रूप से कब्जा कर रखी थी.
बाउंड्रीवाल के अंदर था पैतृक घर
चौबेपुर के बिकरू गांव में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे की दो बीघे की चहारदीवारी में बने किलेनुमा मकान को पुलिस ने बुलडोजर से गिरा दिया है. अब विकास दुबे का आलीशान आशियाना खंडहर बन चुका है. इस घर में दो बीघा जमीन के अंदर चार कमरे नए थे, जहां विकास रहा करता था. पूरे घर के चारो ओर करीब 12 फीट ऊंची बाउंड्रीवाल है, कोई वहां कोई दाखिल न हो सके, इसलिए करीब दो फीट ऊंचाई में छल्लेदार कंटीले तार भी लगाए गए थे. बाउंड्रीवाल के अंदर ही उसका पैतृक घर भी था, जहां सेवादार रहते थे.