उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: बिना मास्क निरीक्षण करने पहुंचे IG मोहित अग्रवाल, पुलिस ने काटा चालान - मोहित अग्रवाल का चालान

कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में कानपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान वह मास्क लगाना भूल गए थे. सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने को लेकर उनका चालान किया गया.

हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी व अन्य अधिकारी
हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करने पहुंचे आईजी व अन्य अधिकारी

By

Published : Jun 7, 2020, 2:02 PM IST

कानपुर: कानपुर रेंज आईजी मोहित अग्रवाल का उत्तर प्रदेश पुलिस ने चालान काट दिया. आईजी मोहित अग्रवाल ने मास्क नहीं पहना था. दरअसल, जिले में बर्रा स्थित हॉटस्पॉट एरिया शिवनगर कच्ची बस्ती में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए थे. आईजी मोहित अग्रवाल हॉटस्पॉट एरिया का निरीक्षण करने आए थे.

आईजी मोहित अग्रवाल का पुलिस ने काटा चालान.

अपनी गाड़ी से उतरने के बाद वह पुलिस अफसरों को दिशा-निर्देश देने लगे. कुछ देर बाद उन्हें याद आया कि वह बिना मास्क लगाए ही गाड़ी से उतर गए. इसी दौरान मास्क न पहले होने के कारण उनका चालान किया गया. मौके पर उनके साथ कानपुर दक्षिण एसपी अर्पणा गुप्ता, सीओ मनोज गुप्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details