कानपुर : जूही थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले नकली कीटनाशक बनाने के आरोपी को छुड़वाने के लिए आरोपी की बेटी से रुपयों की मांग करने वाली कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. अब डीआईजी/एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने इस खबर को संज्ञान में लेते हुए जूही में तैनात सिपाही आकाश यादव को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच एसपी साउथ दीपक भूकर को सौंप दी. एसपी ने रिकॉर्डिंग में बताई जा रही आरोपी की बेटी को कार्यालय बुलाकर बयान दर्ज कराने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने किदवई नगर ओ ब्लॉक से नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री पकड़ी थी. मौके से पिता-पुत्र व एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. वहीं कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर 3 ऑडियो क्लिप वायरल होने लगी थी. एक ऑडियो में एक शख्स एक युवती से आरोपियों को छुड़वाने को लेकर बातचीत कर रहा है. इसमें आरोपी को जमानत देने के लिए शख्स युवती से तीन लाख रुपये की मांग कर रहा है. वहीं बाद में 1 लाख 20 हजार रुपये में सौदा तय हो गया.