उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : गृह कलह के चलते सिपाही ने लगाई गंगा में छलांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक सिपाही ने गृह क्लेश के चलते अपनी जान को दांव पर लगा दिया. जानकारी के मुताबिक सिपाही का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके चलते उसने गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

पारिवारिक विवाद में सिपाही ने गंगा में लगाई छलांग.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:21 PM IST

कानपुर: पारिवारिक कलह के चलते पुलिस कांस्टेबल ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. गंगा किनारे मौजूद गोताखोरों ने सिपाही को कूदते हुए देखा. गोताखोरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो गंगा नदी में कूद गया. सिपाही को बचाने के लिये गोताखोर भी गंगा में कूद पड़े और उसको सकुशल बाहर निकाल लिया. सिपाही को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पारिवारिक विवाद में सिपाही ने गंगा में लगाई छलांग.

पारिवारिक विवाद में गंगा में लगाई छलांग

  • लखनऊ का रहने वाला अभय सिंह 2006 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था.
  • सिपाही की पोस्टिंग कानपुर में थी और वो पुलिस लाइन में तैनात था.
  • सिपाही ने पांच दिनों की छुट्टी की अर्जी लगाई थी, जिसको मंजूर कर लिया गया था.
  • शनिवार को वह अपनी मोटरसाइकिल से लखनऊ जाने के लिए निकला.
  • जाजमऊ गंगा पुल पर पहुंचा तो गाड़ी रोककर किसी से फोन पर बात करने लगा.
  • बात करते-करते अचानक उसने गंगा में छलांग लगा दी.
  • सिपाही को गंगा में कूदते देख मौजूद गोताखोरों ने उसे बचाने के वास्ते गंगा में छलांग लगा दी.
  • सिपाही काफी देर तक गंगा की लहरों से घिरा रहा, जिसकी वजह से वो बेहोश हो गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिपाही को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया.

पढें-कानपुर: रिश्ता हुआ शर्मसार, भाई ने किया दुष्कर्म तो बहन ने कर ली आत्महत्या

अभय के भाई ने जानकारी दी है कि कुछ पारिवारिक कलह चल रही है. सिपाही की दो साल पहले शादी हुई थी, लेकिन कुछ महीनों बाद दोनों में लड़ाई झगड़ा होने लगा था. जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरियां हो गयी थी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details