कानपुर:जनपद में लगातार कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान पुलिस अब और भी सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस फोर्स ने आज कानपुर साउथ के किदवई नगर, बाबूपुरवा, बर्रा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अनाउंसमेंट करते हुए फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में ही रहे.
कानपुर: लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन हुआ सख्त, किया फ्लैग मार्च - कानपुर में लॉकडाउन-3 के दौरान प्रशासन हुआ सख्त
उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से अपने घरों में रहने और बाहर से आने वालें लोगों की सूचना पुलिस को देने की अपील कर रहा है.
प्रशासन हुआ सख्त
जनपद में किदवई नगर इंस्पेक्टर धनेश प्रसाद बाबू, पुरवा इंस्पेक्टर राजीव सिंह बर्रा इंस्पेक्टर रंजीत राय ने लोगों को बताया कि देशभर में ट्रेनों का संचालन शुरू होने से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर की ओर लौट रहे हैं. इसको देखते हुए लोगों को भी जागरूक रहने की जरूरत है. साथ ही पुलिस ने बाहर से आये लोगों के बारे में 112 नंबर पर सूचना देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम का भी नंबर लोगों को बताया.
जारी किया गया नंबर
इंस्पेक्टर ने बताया कि लोग अपने आस-पड़ोस में बाहर से आने-वालों की सूचना 0512-2333310 नंबर पर दे सकते हैं. इस नंबर पर सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. इस नंबर को जारी करने के पीछे उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी पुलिस विभाग के पास होनी चाहिए. वहीं पुलिस के इस अभियान से आम लोग भी काफी प्रभावित नजर आए.