कानपुर :शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय की कई महत्वपूर्ण फाइलें व दस्तावेज कार्यालय के ही डस्टबिन में पड़ी मिलीं. जानकारी होने पर पुलिस आयुक्त मौके पर पहुंच गए. उन्होंने एक-एक दस्तावेज की जांच के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस आयुक्त ने जांच के बाद दोषी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है. मामला सोमवार का है. सीपी की सख्ती से कार्यालय के अफसरों में खलबली मची हुई है.
अफसरों को लगाई फटकार :सोमवार को पुलिस आयुक्त डॉ.आरके स्वर्णकार ने कार्यालय का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उनकी नजर डस्टबिन पर नहीं पड़ी. बाद में किसी ने उनको जानकारी दी. इस पर वह डस्टबिन के पास पहुंच गए. उन्होंने कई अफसरों को फटकार भी लगाई. इसके बाद मामले की जांच कराने की बात कही. कमिश्रर का रुख देखकर डीसीपी मुख्यालय तेज स्वरुप सिंह, एडीसीपी समेत अन्य अफसरों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं.
समाज कल्याण विभाग की फाइलें भी कूड़े के ढेर में मिलीं थीं :कुछ दिनों पहले ही शहर के विकास भवन में समाज कल्याण विभाग की फाइलें व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कबाड़ी की दुकान पर व कूड़े के ढेर में मिली थीं. उस मामले में सीडीओ सुधीर कुमार ने गंभीरता से जांच कराई थी, तो एक सफाईकर्मी के खिलाफ जहां एफआईआर हुई थी, वहीं एक बाबू को निलंबित किया गया था. अब देखना यह होगा, कि पुलिस आयुक्त कार्यालय से जो इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई, उसमें कितने पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी?.