कानपुर: पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने शुक्रवार को कमिश्नरेट सिस्टम को समझाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. समय के अभाव में पुलिस के नाम संदेश देने के लिए पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक पर वीडियो जारी किया. कमिश्नरेट सिस्टम की बारीकियों को समझाने के लिए पाठशाला लगाकर उन्होंने संदेश दिया. पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों को बेहतर प्लानिंग के साथ विशेषज्ञता का मूल मंत्र दिया. साथ ही कमिशनरी सिस्टम से पुलिस को मिले अधिकारों से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी बढ़ने के साथ सभी की जवाबदेही भी बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें-नवनियुक्ति पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया चार्ज, कही यह बड़ी बात
पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि अब तनाव कम करने के लिए पुलिस कर्मियों को तय समय में अवकाश मिलने के साथ ड्यूटी को शिफ्ट में भी बांटा जाएगा. इतना ही नहीं जनता की सेवा के लिए कमिश्नर प्रणाली को असीम अरुण ने बेहतर विकल्प बताया. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी सुझाव भी मांगे हैं, जिससे बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट सिस्टम में पुलिस बेहतर विजन के साथ जनता की ईमानदारी के साथ सेवा करे.
जर्जर इमारतों पर पुलिस चलवा सकेगी बुलडोजर
कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद कई मजिस्ट्रेटी शक्तियां अब पुलिस को मिल गई हैं. इसके क्रम में जर्जर मकानों को गिराने के लिए अब पुलिस को जिला प्रशासन की ओर नहीं देखना पड़ेगा, बल्कि मौके पर मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी खुद इसका फैसला ले सकेंगे.