उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सीएम योगी का पुतला फूंक रहे सपाइयों से पुलिस की झड़प - सीएम योगी का फूंका गया पुतला

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस और सपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दरअसल सपा छात्रसभा के लोग कई मुद्दों को लेकर सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. वही घंटों तक चली नारेबाजी के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने एसीएम-6 को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

सीएम का पुतला फूंकने को लेकर हुआ प्रदर्शन.
सीएम का पुतला फूंकने को लेकर हुआ प्रदर्शन.

By

Published : Sep 16, 2020, 4:35 PM IST

कानपुर: जिले के थाना कल्याणपुर क्षेत्र स्थित गुरुदेव पैलेस चौराहे पर समाजवादी छात्रसभा ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम का पुतला फूंकने के प्रयास में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस से झड़प भी हो गई.

मंगलवार को समाजवादी छात्र सभा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ गुरुदेव चौराहे पहुंचे. इस दौरान प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और ब्राह्मणों की हत्याओं के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. साथ ही सीएम योगी का पुतला फूंकने को लेकर सपाइयों और पुलिस में नोंकझोंक भी हो गई. वहीं छीना-झपटी में सीएम का पुतला भी टूट गया और पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठी भांजी. आक्रोशित कार्यकर्ता तत्काल जीटी रोड पर धरना देने के लिए बैठ गए, जहां करीब 2 घंटे तक नारेबाजी के बाद कार्यकर्ताओं ने एसीएम-6 को अपना ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details