कानपुर:शहर में धड़ल्ले से किए जा रहे अवैध खनन (Illegal mining in kanpur) को लेकर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. कमिश्नरेट पुलिस के आउटर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत लगातार डीएम व खनिज विभाग को मिल रही थी.
शनिवार रात शहर में अवैध रूप (Police clamp down on illegal mining in Kanpur) से चल रहे मिट्टी के खनन को लेकर पुलिस की संयुक्त टीम व खनिज विभाग की टीमों ने छापेमारी की. पुलिस ने अवैध खनन में लगे चार डंपरों को सीज कर दिया. साथ ही दो जेसीबी भी जब्त कर ली. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.