कानपुर:दादानगर में बीते दिन ठेकेदार से बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर लाखो रुपए लूट लिए थे. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी. हालांकि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूट के पैसे भी बरामद कर लिये हैं.
बदमाशों ने लूटे थे 3.98 लाख रुपये
गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिन चाय कंपनी के ठेकेदार संजय कुमार तिवारी ने एचडीएफसी बैंक से 3.98 लाख रुपये निकाल थे. बैंक से रकम निकालने के स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. बदमाशों ने टक्कर मारने के बाद ठेकेदार के सभी पैसे लेकर फरार हो गए थे. हालांकि एक आरोपी मौके से पकड़ा गया था.