कानपुर: शहर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने शातिरों चोरो को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने पूछताछ करके शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन वारदातों का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करके जेल भेज दिया है.
अपराधियों की पहचान फूरकान उर्फ फैजान अंसारी पुत्र मंसूर अहमद निवासी मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार , पकंज उर्फ अभिषेक जौहरी निवासी कृष्णा कालोनी हरिहरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर, कामरान निवासी तलऊआ मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार के रूप में हुई है. अभियुक्तगणों के कब्जे से एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.
इन घटनाओं का हुआ खुलासा
1- 11 नवंबर 2021 को व्यापारी अमर लालचंदानी निवासी रतनलाल नगर की पत्नी कोमल लालचंदानी जोकि पैदल पैदल जा रही थी. स्प्रिंकल बेकरी के पास अभियुक्त गण द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़े:-इलाहाबाद बैंक चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो...चोरों ने कैसे बिताए 4 चार घंटे
2- 12 अक्टूबर 2021 को व्यापारी अजय कुमार गुप्ता निवासी किदवई नगर जो कि कलेक्टर गंज से दुकान बढ़ा कर वापस जा रहे थे. रात करीब 11:05 को असलाह दिखाकर उनका झोला छीन लिया गया था. जिस के संबंध में अभियुक्त गण ने स्वीकारोक्ति की है और उनके कब्जे से घटना में लुटा गया झोला एवं वादी की हैंडराइटिंग में कुल 15 हिसाब की पर्चियां बरामद हुई है.
3-अभियुक्त गण ने 11 नवंबर 2021 को थाना कोहना क्षेत्र के विष्णुपुरी में हुई चैन स्नैचिंग घटना को अंजाम दिया था. थाना कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर से हुई चैन स्नैचिंगऔर रतनलाल नगर में हुई चैन स्नैचिंग के साथ कुल 6 घटनाओं को स्वीकार किया है.