उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहर में आंतक बने 3 शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा

कानपुर शहर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आंतक बने शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करके जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी करने वाली टीम को डीसीपी साउथ करेंगी पुरुस्कृत.

Three thieves arrested in Kanpu
पकड़े गए लुटेरे

By

Published : Feb 1, 2022, 1:20 PM IST

कानपुर: शहर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर आतंक का पर्याय बने शातिरों चोरो को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने पूछताछ करके शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई आधा दर्जन वारदातों का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ करके जेल भेज दिया है.


अपराधियों की पहचान फूरकान उर्फ फैजान अंसारी पुत्र मंसूर अहमद निवासी मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार , पकंज उर्फ अभिषेक जौहरी निवासी कृष्णा कालोनी हरिहरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर, कामरान निवासी तलऊआ मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार के रूप में हुई है. अभियुक्तगणों के कब्जे से एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई. पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.


इन घटनाओं का हुआ खुलासा


1- 11 नवंबर 2021 को व्यापारी अमर लालचंदानी निवासी रतनलाल नगर की पत्नी कोमल लालचंदानी जोकि पैदल पैदल जा रही थी. स्प्रिंकल बेकरी के पास अभियुक्त गण द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था.

यह भी पढ़े:-इलाहाबाद बैंक चोरी का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो...चोरों ने कैसे बिताए 4 चार घंटे


2- 12 अक्टूबर 2021 को व्यापारी अजय कुमार गुप्ता निवासी किदवई नगर जो कि कलेक्टर गंज से दुकान बढ़ा कर वापस जा रहे थे. रात करीब 11:05 को असलाह दिखाकर उनका झोला छीन लिया गया था. जिस के संबंध में अभियुक्त गण ने स्वीकारोक्ति की है और उनके कब्जे से घटना में लुटा गया झोला एवं वादी की हैंडराइटिंग में कुल 15 हिसाब की पर्चियां बरामद हुई है.



3-अभियुक्त गण ने 11 नवंबर 2021 को थाना कोहना क्षेत्र के विष्णुपुरी में हुई चैन स्नैचिंग घटना को अंजाम दिया था. थाना कल्याणपुर क्षेत्र के रावतपुर से हुई चैन स्नैचिंगऔर रतनलाल नगर में हुई चैन स्नैचिंग के साथ कुल 6 घटनाओं को स्वीकार किया है.

यह भी पढ़े:-वाह रे चंदौली पुलिस, लोगों के लूट गए करोड़ों, पुलिस बता रही चोरी का प्रयास


अभियुक्तों की पहचान

1.फूरकान उर्फ फैजान अंसारी पुत्र मंसूर अहमद निवासी 150 मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार.
2.पंकज उर्फ अभिषेक जौहरी पुत्र ओमप्रकाश जौहरी निवासी कृष्णा कालोनी हरिहरगंज थाना कोतवाली जिला फतेहपुर.
3. कामरान पुत्र जमील निवासी तलऊआ मीरपुर कैण्ट थाना रेलबाजार.


आपराधिक इतिहास
थाना चकेरी, थाना कल्यानपुर, थाना काकादेव, थाना जूही, बाबूपुरवा, थाना गोविन्द नगर, थाना बर्रा में गैंगस्टर समेत अलग-अलग धाराओं में 15 मुकदमे दर्ज हैं.

यह हुई बरामदगी

अभियुक्तों से नौ हजार रुपयें नगद, 15 बिल पर्ची, थाना बाबू पुरवा, बर्रा, गोविन्द नगर, कल्याणपुर क्षेत्रों में हुई घटनाओं से जुड़ी बरामदगी भी हुई है. 1 तमंचा 12 बोर, 1 कारतूस 12 बोर के साथ अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details