कानपुर:जिले में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में काफी समय से मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के सदस्य राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लिया करते थे और शहर के मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाते थे.
एसएसपी कानपुर ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अपराध पर काबू करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. अपराध और अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी और पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी अनवरगंज के निर्देशन में थाना अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
रविवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि मोबाइल चोर गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर पुलिस टीम ने सलाम पहवान वाली मस्जिद के पास आधी रात को दबिश दी, जिसमें मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य विशाल वर्मा और आनन्द सिंह को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के पास से 25 अदद मोबाइल फोन और लगभग एक लाख 25 हजार रुपए बरामद हुए.