उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - कानपुर एसएसपी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 25 मोबाइल फोन और लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए हैं.

पुलिस ने किया मोबाईल चोर गिरोह का भंडाफोड़
मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Sep 28, 2020, 6:15 AM IST

कानपुर:जिले में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले में काफी समय से मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय हैं. गिरोह के सदस्य राह चलते लोगों से मोबाइल छीन लिया करते थे और शहर के मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाते थे.

एसएसपी कानपुर ने जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थानाध्यक्षों को अपराध पर काबू करने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. अपराध और अपराधियों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी और पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी अनवरगंज के निर्देशन में थाना अनवरगंज के प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.

रविवार को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी की क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि मोबाइल चोर गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना पर पुलिस टीम ने सलाम पहवान वाली मस्जिद के पास आधी रात को दबिश दी, जिसमें मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य विशाल वर्मा और आनन्द सिंह को गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के पास से 25 अदद मोबाइल फोन और लगभग एक लाख 25 हजार रुपए बरामद हुए.

पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से शहर में यह गिरोह सक्रिय था. ये लोग मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाते थे. वारदात को अंजाम देकर कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर चले जाते थे या फिर भूमिगत हो जाते थे, जिससे इनको पकड़ना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने गिरोह को पकड़ने के लिए अपने मुखबिर भी शहर में फैला रखे थे. रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.

ये भी पढ़ें-कानपुर: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, भीड़ ने की अधेड़ की पिटाई

मुखबिर की सूचना पर अनवरगंज थाने कि पुलिस और पुलिस अधीक्षक पश्चिमी क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने दबिश देकर दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरोह पहले भी कई बड़ी चोरियों को अंजाम दे चुका है. पकड़े गए दोनों अभियुक्त पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिये लगातार दबिश दे रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर ने गिरोह को पकड़ने वाली टीम को बधाई दी है और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने के लिए उत्साह वर्धन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details