उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार - police busted illegal liquor factory

कानपुर जिले में होली के त्योहार में खपत होने जा रही मिलावटी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच आरोपियों सहित लाखों का माल भी बरामद किया है. वहीं आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.

etv bharat
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.

By

Published : Feb 27, 2020, 12:49 AM IST

कानपुर: होली के पर्व पर शराब की जबरदस्त बिक्री होती है, जिसको लेकर शराब माफिया होली में बिकने वाली शराब का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर शुरू कर देते हैं. इसी क्रम में जिला पुलिस ने होली पर बिकने वाली नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री से भारी संख्या में मिलावटी शराब और रैपर बरामद किए हैं.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़.
मुखबिर ने सूचना दी थी कि ग्राम दहेली स्थित एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही थी, जिसके बाद सीओ घाटमपुर ने टीम भेजकर दबिश दी. यहां से पांच लोगों को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे हैं. पुलिस ने मौके से पौवॉ दो हजार बोतल, लेबल, एक बोरी प्लास्टिक के रैपर, पेकिंग मशीन, मैजिक गाड़ी और एक कार बरामद की है. फिलहाल इन पर कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है.

होली का त्योहार निकट है, जिसको लेकर शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय हो जाते हैं. इसी को लेकर कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
-प्रधुमन सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details