कानपुर के चकेरी थाने का वायरल वीडियो. कानपुर : शहर के चकेरी थाने में गर्भवती महिला को लाने पर हंगामा हो गया. पुलिस पर आरोप है कि पुलिस गर्भवती महिला को अपनी जीप में बैठाकर जबरन थाने ले आई. हालांकि पुलिस इस मामले में अपनी गलती मानने से इंकार कर रही है. पुलिस के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को गर्भवती महिला को थाने लाया गया था. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल (video viral) हो गया. हो गया. हालांकि ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता.
पुलिस ने कहा- सास-बहू का विवाद :चकेरी थाना प्रभारी अशोक दुबे का कहना था, कि न्यायालय के आदेश पर गर्भवती महिला को थाने लाया गया था. सास-बहू का विवाद था, जिसमें सास को बहू ने घर में बंद कर दिया था. हालांकि पुलिस के पहुंचने पर जब दोनों पक्ष आ गए तो दोनों की सुनी गई.
महिला की जांच कराई गई :चकेरी थाना प्रभारी के मुताबिक जैसे ही महिला ने बताया कि उसे पेट में दर्द है तो फौरन ही स्टाफ को भेजा गया और महिला की जांच कराई गई. जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि गर्भवती महिला पूरी तरह से ठीक है. वहीं, जो वीडियो वायरल हुआ उसमें थाने के अंदर महिला दिख रही है. साथ ही इस मामले में पुलिस के इस कदम को देखते हुए परिजनों ने हंगामा भी किया. परिजनों का कहना था कि पुलिस का यह कदम गलत है. इस तरह से किसी गर्भवती महिला को थाने नहीं लाया जा सकता. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें जाने दिया.
यह भी पढ़ें :Watch : बीच सड़क पर फायरिंग कर अपराधियों ने मनाया अपने साथी का बर्थडे, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : Watch Video: E Rickshaw की सवारी जान पर भारी, छत से लेकर पीछे तक लटके लोग