उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने चेकिंग के नाम पर लोडर चालक की पिटाई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक लोडर चालक की पुलिस ने पिटाई कर दी. पुलिस ने पहले उसकी पिटाई की और बाद में उसका चालान काटकर उसे छोड़ दिया. वहीं एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

etv bharat
पुलिस ने की युवक की पिटाई.

By

Published : Feb 3, 2020, 7:38 PM IST

कानपुर:उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है. आपको बता दें की कानपुर की सचेंडी पुलिस की दबंगई उस वक्त देखने को मिली जब एक लोडर चालक को चेकिंग के नाम पर चकरपुर मंडी के अंदर सिपाहियो नेजमकर लात घुसा और डंडे से पिटाई कर दी

पुलिस ने की युवक की पिटाई.

सचेंडी घाटमपुर थाना क्षेत्र निवासी अमित सचान चकरपुर मंडी में लोडर चलाता है. सुबह 4 बजे वह अपना लोडर लेकर सब्जी लेने आया था. पुलिस ने चेकिंग के नाम पर अमित सचान की लाठी-डंडे और लात-घूसों से पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस अमित को गाड़ी में भरकर थाने में ले जाने लगी, तो मंडी के लोगों ने इसका विरोध किया.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: छात्रा को जिंदा जलाने वाले दोषियों को फांसी देने की मांग, सड़कों पर उतरे लोग

लोगों के विरोध के बाद सिपाहियों ने उसका चालान काटकर थाने वापस चले गए. पुलिस की पिटाई से पीड़ित अमित सचान को गंभीर चोटे आईं, लेकिन पीड़ित पुलिस के डर के कारण वापस अपने घर चला गया. जब इस मामले के बारे में एसपी ग्रामीण को पता चला तो उन्होंने कहा इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी सिपाहियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details