कानपुर:मामला जनपद के घाटमपुर इलाके के साढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने एटीएम हैकिंग करने वाले एक बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि गिरोह का सरगना अभी भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
कानपुर: एटीएम हैकिंग कर बैंकों को लगाते थे चूना, पुलिस ने किया गिरफ्तार - घाटमपुर इलाके का थाना साढ़
यूपी के कानपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने एटीएम हैकिंग कर पैसे निकालने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के 5 लोगों को जेल भेज दिया है. हालांकि गिरोह का सरगना अभी भी फरार बताया जा रहा है.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस ने एटीएम हैकर्स को किया गिरफ्तार
- घाटमपुर थाना साढ़ पुलिस ने एटीएम हैकिंग करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया .
- इस गिरोह के सदस्य एटीएम कार्डों के माध्यम से रुपये निकालकर बैंकों को लाखों रुपये का चूना लगाते थे.
- पुलिस ने इस गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- आरोपियों के कब्जे से 62 एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये, 6 स्मार्टफोन, 6 सिम कार्ड समेत एक स्विफ्ट डियाजर कार बरामद की गई है.
- गिरोह का सरगना और मास्टरमाइंड फरार बताया जा रहा है.
पुलिस से पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि वह अपने परिचितों और रिश्तेदारों के एटीएम कार्ड 2 हजार रुपये किराए पर लेते थे. इसके बाद बैंक शाखा में पहुंचकर वहां लगे एटीएम से पैसे निकालने के लिए कार्ड लगाते थे और तकनीक के जरिये रकम निकाल लेते थे, जबकि मशीन ट्रांजेक्शन फेल बताती थी. शातिर बैंक में इसकी शिकायत करते और कैश काउंटर से पैसा लेने के बाद निकल जाते थे.