कानपुर: जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन एक बुजुर्ग की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, मामूली विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी.
कानपुर: मामूली विवाद में बुजुर्ग की हुई थी हत्या, 2 गिरफ्तार - kanpur murder case case disclosed
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मामूली बात को लेकर दो आरोपियों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![कानपुर: मामूली विवाद में बुजुर्ग की हुई थी हत्या, 2 गिरफ्तार हत्या का खुलासा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:14-up-kan-03-murder-workout-pkg-up10051-16062020220323-1606f-03671-1064.jpg)
पूरा मामला कानपुर जिले के शिवराजपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बीते दिन मामूली विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बीते 29 मई को शिवराजपुर थाना क्षेत्र के काकू निहालपुर के रहने वाले 60 साल के प्रकाश नारायण का शव गंगा के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू की. पुलिस की जांच में गांव के सोनू और सौरभ हत्यारों के रूप में सामने आए. दोनों अक्सर मृतक के घर के पास गांजा पीया करते थे, जिसका मृतक विरोध करता था. इसी बात से नाराज दोनों युवकों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी, जिसके बाद उसके शव को गंगा में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.