उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने कसा चोरों पर शिकंजा, तीन महिला चोर गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश खबर

कानपुर पुलिस ने चोरों पर शिकंजा कसते तीन महिला चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिलाओं ने इस्कॉन मंदिर में एक महिला का पर्स चोरी किया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ETV BHARAT
तीन महिला चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 10, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 9:17 AM IST

कानपुर: जिले में आए दिनों चोरी की घटनाओं ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया था. दरअसल, कुछ दिन पहले इस्कॉन मंदिर में एक श्रद्धालु महिला का पर्स चोरी हो गया था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसपी वेस्ट डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इस्कॉन मंदिर में एक महिला का पर्स चोरी हो गया था, जिसमें रुपये और सोने के आभूषण थे. पीड़ित महिला ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसपर कार्रवाई करते पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस को सोने की चेन, ब्रेसलेट, मंगलसूत्र, अंगूठी के साथ पैसे बरामद हुए हैं.

तीन महिला चोर गिरफ्तार.

पुलिस मस्त, चोर पस्त

  • पुलिस ने तीन महिला चोर को गिरफ्तार किया है.
  • इस्कॉन मंदिर में एक महिला का पर्स चोरी हो गया था.
  • इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस को चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.
  • फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: CAA हिंसा में मृतक के परिवार को अखिलेश यादव ने दिए 5 लाख

पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Jan 10, 2020, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details