कानपुर:पनकी एसओ शैलेंद्र सिंह व इंडस्ट्रियल एरिया चौकी इंचार्ज अमित तिवारी रविवार को बदुआपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने ऑटो से आ रहे 3 युवकों को रोका, लेकिन वह भागने लगे. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने ऑटो का पीछा कर तीनों को दबोच लिया. पुलिसकर्मियों ने जब युवकों से भागने का कारण पूछा तो वह सही जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो वे क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर, इस तरह करते थे चोरी - कानपुर में चोरी
यूपी के कानपुर जिले में पनकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बदुआपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के हत्थे चढ़े 3 शातिर चोर.
पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. जिसके बाद चोरी किया हुआ सामान ऑटो में लादकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से एक ऑटो, 8400 रुपये नकद व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. पनकी एसओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों चोरों को जेल भेज दिया गया है.