कानपुर :व्हाट्सएप(WhatsApp) पर आपत्तिजनक चैटिंग करके माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वाले कई युवको को क्राइम ब्रांच और चकेरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी चैटिंग के जरिए रामादेवी पुलिस चौकी को फूंकने की योजना बना रहे थे. सभी आरोपियों को डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस को व्हाट्सएप(WhatsApp) चैट का मिला है, उसमें पहले नौबस्ता हमीरपुर रोड जाम करने का मैसेज भेजा गया था. उसके बाद कई युवाओं ने उस मैसेज पर अपना समर्थन दिया. इसके बाद आयुष ठाकुर नाम के नंबर से मैसेज पोस्ट किया गया कि रामादेवी की चौकी फूंक देते हैं. उसके बाद, किसी बादशाह नाम के सख्स के नंबर से मैसेज आता है कि वह उसके बाद टार्गेट है.