कानपुरःजिले के स्वरुप नगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों चमड़ा कारोबारी के यहां हुई चालीस लाख की चोरी का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले दो युवको को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी किये गए जेवरात बरामद हुए.
पुलिस उपायुक्त बीजीटी एस मूर्ति ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महाशिवरात्रि के दिन स्वरुप नगर में चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें चालीस लाख रुपये के जेवरात चोरी हुए थे. बंगले के मालिक विराज कोहली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जब खोजबीन शुरू की तब घर के नौकर मोहित पाल को शक के आधार पर पकड़ा गया. पूंछताछ पर उसने अपने भाई रोहित पाल के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
पढ़ेंः सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत, 5 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि