कानपुर: महोबा जिले में इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रहे सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को चकेरी पुलिस ने जाजमऊ चेक पोस्ट पर रोक लिया. इंद्रकांत त्रिपाठी के परिजनों से मिलने जा रहे सपा विधायकों के 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जाजमऊ पुल पर कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान में रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने गिरफ्तारी पर सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. पुलिस ने तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रखा है.
विधायक मनोज पांडे ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर तीन विधायक शांतिपूर्ण ढंग से मृतक व्यापारी के परिजनों से मिलने महोबा जा रहे थे. जाजमऊ पुल पर बगैर कारण बताए कानपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. क्या वह किसी के दुख-सुख में शामिल होने नहीं जा सकते, इसका जवाब राज्य सरकार को देना चाहिए. उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार को दमनकारी सरकार करार दिया.