कानपुर:बिकरू गांव में आठ पुलिसवालों की हत्या में शामिल गैंगस्टर विकास दुबे के एक और साथी राम सिंह यादव को एसटीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किये गए आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने राम सिंह यादव को कानपुर देहात जिले के अकबरपुर से बारा रोड पर डॉ. पी सी वर्मा के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है.
पुलिस पर की थी 50-60 राउंड फायरिंग
अभियुक्त राम सिंह यादव ने पूछताछ में बताया है कि विकास दुबे के कहने पर वह अपनी डबल बैरल बंदूक लेकर प्रभात मिश्रा उर्फ कार्तिकेय की छत पर चढ़ गया. उसके साथ प्रभात मिश्रा, शिवम दुबे व राजेंद्र मिश्रा असलहों सहित मौजूद थे. विकास दुबे के पुराने घर के आस-पास की छतों पर अन्य लोग असलहों के साथ मौजूद थे. विकास दुबे के कहने पर हम लोगों ने पुलिस पर एक साथ 50-60 राउंड फायरिंग करके जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. अभियुक्त राम सिंह यादव ने पूछताछ के बाद घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कराने की बात भी कही. पुलिस ने राम सिंह के घर से एक अदद डबल बैरल गन, दो खोखा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.