उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: OLX पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे - ऑनलाइन सेल कंपनी

OLX पर गाड़ियों की खरीद फरोख्त के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जालसाज उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उड़ीसा एवं अन्य राज्यों के लोगों को शिकार बना कर करोड़ों रुपए हड़प चुका है.

etvbharat
OLX पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 9, 2020, 9:09 PM IST

कानपुर:गाड़ियों की खरीद फरोख्त के नाम पर रुपए हड़पने वाले जालसाज को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया. आपको बताते चलें कि वाहनों को खरीदने बेचने के लिए नामी कंपनियों पर ऑनलाइन सारी जानकारी देता था, और तो और फर्जी दस्तावेज तैयार कर सालों से ग्राहकों से ठगी कर रहा था. ठग के पास से दो लग्जरी बसें एक ट्रक एवं एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई. उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उड़ीसा एवं अन्य राज्यों के लोगों को शिकार बना कर करोड़ों रुपए हड़प चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आए शमी अहमद पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं. सीओ गोविंद नगर विकास कुमार पांडे ने खुलासा करते हुए जानकारी दी है.


ऑनलाइन सेल कंपनी ओएलएक्स पर ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए सस्ते दामों पर गाड़ियां दिखाकर करोड़ों की ठगी करने वाले अभियुक्त को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उड़ीसा के जाजपुर निवासी तस्लीम खान ने बताया कि ओएलएक्स पर शमी ने उसे मिर्जापुर से दो ट्रक 14 चक्का एक गाड़ी प्रयागराज में और दो कानपुर में दिखाई थीं, इसमें तीन गाड़ियों का सौदा हुआ था जिसका भुगतान 57 लाख 70 हजार रुपए होना था, लेकिन उन्होंने 29 लाख 50 हजार आरटीजीएस शमी को बताए खाते में किए थे.

इसी तरह से उड़ीसा के रायगढ़ निवासी दिलशाद के मुताबिक करीब 2 महीने पहले उन्होंने ओएलएक्स पर 12 चक्का ट्रक देखा था. विज्ञापन में इसकी कीमत 44 लाख थी. नीचे दिए हुए नंबर पर उन्होंने संपर्क किया तो बातचीत में दोनों के बीच सौदा तय हुआ. इसके बाद वह कानपुर के माल रोड पहुंचा जहां उसकी मुलाकात शमी अहमद से हुई थी. शातिर ने विज्ञापन के जरिए ही चकेरी के सुदामा राठौर से डेढ़ लाख और बेगम पुरवा एवं बाबू पुरवा निवासी सलमान से 2.60 लाख, सीतापुर के प्रदीप से 10 लाख रुपए हड़पे हैं. पीड़ितों के मुताबिक उन लोगों के साथ-साथ और भी कई लोगों के साथ शातिर ने ठगी की है. पुलिस ने ठग शमी को दबोचा और आज जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details