उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा शुरू, टॉप 10 अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार - कानपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पुलिस ने आरोपियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन लंगड़ा शुरू किया है. इस दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे एक आरोपी के पैर में गोली लगी है.

टॉपटेन अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
टॉपटेन अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 4:43 AM IST

कानपुर:महानगर पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा फिर से शुरू हो गया है. जिले में एक के बाद एक हाफ एनकाउंटर शुरू हुए हैं. जहां एक तरफ पहले बिधनू थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी को हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया तो वहीं दूसरी तरफ महानगर में रेल बाजार पुलिस और एक टॉप 10 अपराधी में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अपराधी के पैरों में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शाहनवाज उर्फ सैफ कानपुर के थाना रेल बाजार क्षेत्र से टॉप 10 का अपराधी है. उसके ऊपर रेल बाजार और जीआरपी में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जब पुलिस उसे माल बरामदगी के लिए मौके पर ले गई तो पुलिस पर उसने फायर कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे गोली उसके पैरों में लग गई. पुलिस ने उसके पास से भारी संख्या में माल बरामद किया है. इसके साथ ही एक तमंचा दो खोखा और एक कारतूस भी बरामद हुआ है.

कानपुर पुलिस ने अपने सूत्रों की मदद से शाहनवाज को गिरफ्तार किया था. वहीं जब पुलिस माल बरामद के लिए उसको लेकर गई तो अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपनी सुरक्षा में जवाबी कार्रवाई की तो गोली शाहनवाज के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उपचार के लिए के पीएम अस्पताल भेजा है. आपको बता दें कि 2017-18 शाहनवाज रेल बाजार थाना का टॉप टेन का नंबर 1 वांछित अपराधी है.

अभियुक्त के कब्जे से 22 डब्बे सरसों तेल, डालडा रिफाइंड और एक अदद तमंचा 315 बोर दो 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. इतना ही नहीं शहनवाज के विरुद्ध जनपद के थाने में लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं. पुलिस द्वारा शाहनवाज को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बीती 27 जून को कानपुर महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र के गांव में दबंग की प्रताड़ना से एक नाबालिक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी.

प्रताड़ना की शिकार युवती के परिजनों ने घटना की तहरीर कानपुर पुलिस को दी थी. पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं जब आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश की तो पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली भी लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर उसको उपचार के लिए बिधनू सीएचसी भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details