कानपुरः जाजमऊ थाना क्षेत्र में एक रिटेल स्टोर के मैनेजर (Retail Store Manager) को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. स्टोर के मैनेजर पर महिला कर्मचारी के साथ रेप (rape with female employee) करने का आरोप था. स्टोर में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि मैनेजर ने नौकरी से निकाल देने का दबाव बनाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए थे.
वहीं, अन्य महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि आए दिन मैनेजर उन लोगों के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता करता था. इसके बाद मंगलवार को 5 अन्य रिटेल स्टोर की महिला कर्मचारियों ने थाने में जाकर मैनेजर के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
एक रिटेल स्टोर के मैनेजर का नाम विनय कुमार यादव (Vinay Kumar Yadav) बताया जा रहा है, वह शुक्लागंज के इंदिरा नगर का निवासी है. पीड़ित महिलाकर्मी का कहना है आए दिन मैनेजर विनय यादव (Manager Vinay Yadav) उसे नौकरी से निकाल देने के लिए धमकाता था. उसके बदले में विनय उसके साथ में जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. इसके बाद महिलाकर्मी ने अपने साथ हुए घिनौने कृत्य का थाना जाजमऊ में मुकदमा दर्ज कराया.