उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, लॉकडाउन में कर रहा था तस्करी - कोरोना वायरस ताजा खबर

यूपी के कानपुर में पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. युवक फर्जी प्रेस कार्ड बनवा कर लॉकडाउन में कार से शराब की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से शराब की कई बोतलें और एक चार पहिया वाहन को बरामद किया है.

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार.

By

Published : Apr 14, 2020, 10:50 PM IST

कानपुर: देशभर में बढ़ते हुए कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए पीएम मोदी ने भारत में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. साथ ही लोगों से बार-बार की अपील भी की जा रही है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करें और घरों के बाहर न निकलें.

जिसके चलते प्रदेश के सीएम योगी ने यूपी में पान मसालों और शराब की दुकानों को पूरी तरीके से प्रतिबंधित कर दिया था. इस दौरान ऐसा करने पर लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही थी. वहीं कानपुर पुलिस ने मंगलवार को शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शराब तस्कर से कार बरामद की.

हरबंश मोहाल पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए शराब की तस्करी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि पुलिस लॉकडाउन के चलते चेकिंग कर रही थी. तभी एक युवक को शराब की सप्लाई करते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक फर्जी प्रेस कार्ड बनवा कर शराब की तस्करी कर रहा था. युवक का नाम हिमांशु दीक्षित है और उसके पास से शराब की कई बोतलें और एक चार पहिया वाहन को पुलिस ने बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-यहां तालाब के बीचों बीच बनी है अंबेडकर प्रतिमा, इस तरह होता है माल्यार्पण

ABOUT THE AUTHOR

...view details