उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े चार तस्कर - kanpur latest news

यूपी के कानपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

Breaking News

By

Published : Sep 27, 2020, 1:13 AM IST

कानपुर:जिले में अपराध पर लगातार अंकुश लगाने के लिए एसपी साउथ दीपक भूकर के निर्देश में नौबस्ता पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपयों की नशीली दवाइयों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

गिरफ्तार हुए ये नशे के सौदागर इतने शातिर हैं कि बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर से नशे के इंजेक्शन और दवाइयों को बेचते थे. 20, 30 रुपये की कीमत की नशीली दवाइयां 130 रुपये में ग्राहकों को बेचते थे.

एसपी साउथ दीपक भूकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शैलेश और गिरीश नशीली दवाइयों और इंजेक्शन की सप्लाई रिटेल फार्मेसी वालों को करते थे. इसके बाद फॉर्मेसी संचालक उन नशीली दवाइयों को मनमाने दामों में ग्राहकों को बेच देते थे. पुलिस ने लाखों रुपयों की कीमत की नशीली दवाइयां इंजेक्शन और कैप्सूल बरामद किए हैं. वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं. इनके लिये भी टीम गठित की गयी है, जल्द उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेजा जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details