उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सेल्समैन के साथ लूट करने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

कानपुर में सेल्समैन से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीनने के मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से रुपये और अन्य सामान बरामद हुआ है.

थाने पहुंचे बदमाश.
थाने पहुंचे बदमाश.

By

Published : Oct 9, 2020, 1:37 PM IST

कानपुर: सजेती थाना क्षेत्र के तिलहली मोड़ के पास बुधवार देर रात दो बाइक सवार बदमाशों ने शराब की दुकान बंद करके घर जा रहे सेल्समैन से मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया. घटना की जांच में जुटी पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से लूटी हुई नकदी और अन्य सामान बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

हमीरपुर जिले के थाना मौदहा के बिरहर गांव निवासी सुधीर दीक्षित सजेती थाना क्षेत्र के दुर्गागंज में शराब की दुकान में सेल्समैन है. वह पास के गांव मढा में रहता है. सुधीर के अनुसार, बुधवार रात 9 बजे वह दुकान बंद करके मढा के लिए लौट रहा था. तभी तिलहली मोड़ के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उसको धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान सुधीर भी बदमाशों से भिड़ गया. रास्ते में राहगीरों को निकलता देख सुधीर ने शोर मचाना शुरू कर दिया. राहगीरों व ग्रामीणों को आता देख बदमाश सुधीर को मारपीट कर रुपयों से भरा बैग लेकर व अपनी बाइक छोड़कर पैदल ही फरार हो गए. सुधीर ने बताया कि बैग में 31, 800 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन व आधार कार्ड थे.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने गुरुवार देर शाम नौबस्ता थाना क्षेत्र के सौरभ जायसवाल, शत्रुघन सिंह, अमन दुबे व गौरव अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़े जाने के दौरान इनके पास से लूट के 24,700 रुपये, पैन व आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. वहीं बदमाश शत्रुघन के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है. बदमाश सौरभ जायसवाल ने अपने घर में किराए पर रहने वाले एक छात्र की बाइक का प्रयोग किया था. हालांकि पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details