उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते चार सितंबर को दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. वहीं पुलिस ने हत्या में शामिल एक प्रमुख आरोपी के साथ आरोपियों की मदद करने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा.

By

Published : Sep 23, 2019, 9:56 PM IST

कानपुरःजिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में बीते चार सितंबर को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. हत्याकांड में शामिल पांच प्रमुख आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में आरोपियों की मदद करने वाले तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए हत्यारों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद किया है. वहीं पुलिस बाकी हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.

जानकारी देते एसपी.

पढे़ं-कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की गोली लगने से मौत

कल्लू सिंह और बच्चा सिंह की हुई थी हत्या

  • बीते चार सितंबर को कोर्ट जाते वक्त दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • दोहरे हत्याकांड से जलाला गांव में तनाव का माहौल था.
  • पुलिस अधीक्षक ने हत्या का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया था.
  • पुलिस ने भदरसा मोड़ से हत्या में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.
  • साथ ही हत्या में आरोपियों का साथ देने के आरोप में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
  • हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details