कानपुर:जिले के अरमापुर थाना क्षेत्र में बीते दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग और वर्चस्व को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
प्रेम-प्रसंग में विवाद के बाद युवक की हत्या, महिला समेत चार गिरफ्तार - युवक की हत्या
कानपुर जिले में प्रेम प्रसंग में विवादव के बाद युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में से एक महिला है.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पूरा मामला अरमापुर थाना क्षेत्र के पनकी नहर के पुल आवास विकास का है. यहां कच्ची मड़ैया में रहने वाले सोनू कुमार का किरण नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग था. सोनू का शिवम नाम के युवक से किरण को लेकर फोन पर विवाद हुआ था, जिसके बाद शिवम और सोनू के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान सोनू की तरफ से फायरिंग की गई, जिससे धीरज गुप्ता नाम के युवक को गोली लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना में बृजेश नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया.
5 टीमों का किया गया था गठन
पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए 5 टीमें गठित कर दी. घटना के 12 घंटे बाद ही स्वाट टीम, ग्राउंड सर्विलांस आदि की सहायता से सोनू और किरण को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को इनके पास से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद हुआ है. वहीं पूछताछ में दो अन्य नामजद अभियुक्तों को भी पुलिस की स्वाट टीम और सर्विलांस टीम के द्वारा आला कत्ल बरामद करते हुए पुष्पेंद्र सिंह उर्फ तेजभान और दीपू सिंह को गिरफ्तार किया गया.