कानपुर: जनपद में चकेरी पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रियाल और डॉलर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे. गिरफ्तार अभियुक्त कानपुर समेत कई प्रदेशों में लाखों की ठगी कर चुके हैं.
कानपुर में टप्पेबाज गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार - कानपुर पुलिस
यूपी के कानपुर में पुलिस ने टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रियाल और डॉलर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे.
पुलिस ने 8 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 4 महिलाएं शामिल हैं. गिरोह के सदस्य डॉलर और रियाल दिखाकर लोगों से ठगी का काम करते थे. गिरोह के सदस्यों ने कानपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस को इनके पास से ठगे गए रुपये और विदेशी करेंसी बरामद हुई है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के सदस्य लोगों को डॉलर और रियाल कूडे में मिलने की बात कहकर उन्हें सस्ते में इसे खरीदने का झांसा देते थे. इस दौरान वह उन्हें नकली करेंसी थमा कर असली नोट लेकर रफ्फू चक्कर हो जाते थे. चकेरी थाना क्षेत्र में ठगों ने दो ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चकेरी पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाज गिरोह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यह लोग विदेशी मुद्रा डॉलर और रियाल दिखाकर भारतीय मुद्रा लेकर लोगों से ठगी करते थे. सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है.