उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे, हुआ अजीबो-गरीब खुलासा - कानपुर पुलिस

कानपुर पुलिस ने दिन में रंगाई पुताई का काम करने और शाम होते ही अपनी बाइकों से सड़कों पर निकलकर मोबाइल और चेन लूटने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए 23 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

etvbharat
पुलिस के हथ्थे चढ़े मोबाइल लुटेरे

By

Published : Oct 15, 2020, 11:15 AM IST

कानपुर: महानगर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने चार मोबाइल और चेन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद एक अजीबो गरीब बात सामने आई है. पुलिस ने एक कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, यह दिन में तो रंगाई पुताई का काम करते हैं मगर रात में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.


पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए चारों अभियुक्त दिन में रंगाई पुताई का काम करतें हैं और शाम होते ही अपनी अपनी बाइकों से सड़कों पर निकलकर मोबाइल चैन लूटते हैं. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए 23 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जानकारी देते हुए डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि बीती मंगलवार की रात कल्यानपुर थाने की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी दो बाइक सवार युवक चेकिंग देख भागने लगे जिसको देख शक के आधार पर उनका पीछा किया गया और पकड़कर थाने लाया गया. पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि सीसीटीवी कैमरे में कैद अभियुक्तों के चेहरों को एक लूट की वारदात से मिलान किया गया, बस क्या था एक गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने लुटे गए मोबाइल फोन बरामद कर लिए.

वहीं पुलिस ने यह भी पता लगा लिया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ अलग अलग थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details