कानपुर: बर्रा थाना क्षेत्र में माता-पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी सेना के जवान राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में हत्या की आरोपी बेटी समेत दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी राहुल को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल सेना में एंबुलेंस का ड्राइवर है, जो कि लड़की का प्रेमी और इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया है.
बता दें मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-2 इलाके का है. बीते दिनों यहां कि निवासी एक लड़की ने दो प्रेमियों के साथ मिलकर अपने माता-पिता की हत्या की साजिश रची थी. इसके बाद एक प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला काटकर माता-पिता की हत्या कर दी. मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस ने बेटी को ही संदिग्ध पाया तो उसे और उसके एक प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.