कानपुर:बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलरामनगर में एक घर में 5 फरवरी यानी रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे के शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ के बाद मृतक महिला के प्रेमी नरेंद्र व उसके चाचा जगदीश व एक अन्य को पूछताछ के लिए संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया था.
बिल्हौर थाना क्षेत्र के बलरामनगर में रहने वाली महिला सीमा दिवाकर(35) पत्नी मनोज दिवाकर का शव बेड पर व आदित्य पुत्र मनोज दिवाकर का शव लटका हुआ मिला था. महिला सीमा दिवाकर कन्नौज के एक सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी, जो बिल्हौर के बलरामनगर में किराए के मकान में अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ रहती थी. मकान मालिक अशोक के अनुसार महिला का बिल्हौर के नरेंद्र नाम के एक युवक से प्रेम प्रसंग था. वह अपने पति मनोज दिवाकर से अलग अपने प्रेमी नरेंद्र के साथ रहती थी. नरेंद्र को ही अपना पति बताती थी. नरेंद्र के ही कहने पर अशोक ने अपना मकान रेंट पर दिया हुआ था.