कानपुर:शहर के जाजमऊ में एक महिला के घर में आगजनी के मामले को लेकर महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को पुलिस ने उक्त मामले में सपा विधायक के मददगार बिल्डर एजाज उर्फ अज्जन को जहां गिरफ्तार किया था. वहीं, सोमवार देर रात सपा विधायक के एक और करीबी भोलू को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को भोलू को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भोलू पर जाजमऊ समेत कई अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं, जो आगजनी का मामला है, उसमें भी भोलू की संलिप्तता रही है. साक्ष्यों के आधार पर भोलू को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. भोलू के खिलाफ कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था. यह जानकारी मिलते ही, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया.
कन्नौज का हिस्ट्रीशीटर और 6 मुकदमे
पुलिस की जांच में सामने आया कि पूर्व पार्षद भोलू उर्फ मुर्सलीन कन्नौज का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ छह गंभीर मामले पूर्व में दर्ज हैं. इरफान के लिए भोलू प्रॉपर्टी का काम करता था. कानपुर की कई साइट पर इरफान के साथ भोलू का पैसा भी लगा हुआ है. अब पुलिस नए सिरे से इस मामले की भी जांच करेगी. जांच के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में फाइल भेज दी गई है.
सपा विधायक पर लगातार कसता जा रहा शिकंजा
एक ओर जहां सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी चाहते हैं, कि सपा विधायक इरफान सोलंकी को जल्द से जल्द जमानत मिल जाए, वहीं दूसरी ओर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. इरफान के अधिकतर करीबियों को पुलिस जेल भेज चुकी है. चर्चा इस बात की भी है, कि अभी इरफान की मदद करने वाले कई अन्य साथियों को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेजने की योजना बना रही है.
पढ़ेंः इरफान को बचाने के लिए नए साल पर सपा करेगी सत्याग्रह का आगाज