उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: हॉस्पिटल से भागा कोरोना पॉजिटिव लुटेरा गिरफ्तार

यूपी के कानपुर जिले में कोविड हॉस्पिटल से भागे लुटेरे को पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लुटेरे को दोबारा कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. वहीं पुलिस अब उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जानकारी जुटा रही है.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव लुटेरा गिरफ्तार.

By

Published : Jul 29, 2020, 4:58 AM IST

कानपुर: जिले में पनकी के नारायणा कोविड हॉस्पिटल से भागे लुटेरे को पनकी और ग्वालटोली पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने लुटेरे को दोबारा कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. वहीं पुलिस अब उसके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रही है.

खिड़की की ग्रिल तोड़कर हुआ था फरार
ग्वालटोली निवासी कन्हैया कश्यप को बादशाही नाका पुलिस ने 24 जुलाई को मोबाइल लूट के एक मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चौबेपुर में बनी अस्थायी जेल भेज दिया था, जहां अन्य बंदियों के साथ उसकी भी कोरोना जांच कराई गई. रविवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला, जिसके बाद उसे पनकी के नारायणा कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. डॉक्टरों ने उसे दूसरी मंजिल पर एक कमरे में भर्ती किया था. वहीं उसकी निगरानी के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे, जहां से रविवार देर रात कन्हैया कमरे की खिड़की की ग्रिल तोड़कर भाग गया. मंगलवार रात कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू
कन्हैया के हॉस्पिटल से भागने के बाद पुलिस की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार जरूर कर लिया, लेकिन मुश्किलें कम नहीं हुईं. कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. भागने के बाद से उसके संपर्क में रहे सभी लोगों की कोविड जांच कराई जाएगी. कल्याणपुर सीओ अजय कुमार ने बताया कि फरार लुटेरे को ग्वालटोली से गिरफ्तार कर उसे दोबारा कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details