कानपुर: जिले की कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर एटीएम हैकरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में शातिरों ने जो राज कबूले उसे सुन पुलिस भी हैरत में पड़ गई. शातिर खाते से पैसा भी निकाल लेते थे. फिर बैंक में शिकायत कर दोबारा पैसा फिर खाते में मंगवा लेते थे. शातिरों के कई साथी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस ने शातिर चोरों के पास से कई एटीएम, लैपटॉप सहित बाइक भी बरामद कर ली. वहीं पुलिस फरार साथियों की तलाश में जुटी हैं.
रविवार को देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर एटीएम हैकर आकाश और सुजीत किसी एटीएम से क्लोन के माध्यम से पैसे निकालने की फिराक में घूम रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गहनता से वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया. तभी एक बाइक से दो युवक पुलिस को आते दिखे. पुलिस ने जब बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर दोनों युवकों को धर दबोचा. वहीं पुलिस ने जब युवकों कि तलाशी ली तो शातिरों के पास के पास से दो लैपटॉप कई मोबाइल बरामद हुए. वहीं शक होने पर पुलिस ने दोनों थाने ले आई और दोनों युवकों से जब गहनता से पूछताछ की, तो शातिरों ने जो राज उगले उसे सुनकर पुलिस के भी पैरो तले जमीन खिसक गई.