उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार, आरोपियों को छुड़ाने के लिए बजरंग दल ने DCP ऑफिस घेरा - बजरंग दल

दूसरे समुदाय के व्यक्ति की पिटाई के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी से नाखुश बजरंग के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात को डीसीपी कार्यालय(DCP Office) का घेराव किया.

आरोपियों को छुड़ाने के लिए बजरंग दल ने DCP ऑफिस घेरा
आरोपियों को छुड़ाने के लिए बजरंग दल ने DCP ऑफिस घेरा

By

Published : Aug 13, 2021, 4:27 AM IST

कानपुर :दूसरे समुदाय के युवक की पिटाईका वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने बजरंग दल के 3 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल, अमन और राजेश हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी से नाखुश बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बता दें, कि कानपुर जिले के बर्रा थाना क्षेत्र से मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था.

जिसमें बजरंग दल के कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार की रात को बजरंग दल के कार्यकर्ताओंने डीसीपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेवाजी हुई.

पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इस मामले पर एडीसीपी(ADCP) डॉ.अनिल कुमार ने बताया, कि बर्रा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के संबंध में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गए अभियुक्तों पर उचित कार्रवाई की जा रही है. दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिक रूबी ने बताया, कि पुलिस ने उनकी बात मान ली है. गिरफ्तार किए गए उनके साथियों को छोड़ा जा रहा है. जल्द ही उनके सभी साथी फ्री हो जाएंगे.

ये था पूरा मामला

बर्रा थाना क्षेत्र में एक दूसरे समुदाय के युवक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा था. आरोप है कि मारपीट कर रहे लोग बजरंग दल के कार्यकर्ता थे. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मारपीट का मामला धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है.

आरोप है कि बर्रा थाना क्षेत्र के कच्ची बस्ती में रहने वाली एक महिला पर कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया था. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया, कि बर्रा थाना क्षेत्र के निवासी सलमान और सद्दाम उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बना रहे थे. सलमान और सद्दाम ने धर्म परिवर्तन करने के लिए महिला को 20 हजार रुपए का लालच दिया था.

जब महिला ने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने महिला और उसकी 2 बेटियों को परेशान करने लगा. पीड़िता ने मामले की शिकायत बर्रा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने संतुष्टिपूर्ण कार्रवाई नहीं की. बाद में पीड़ित महिला बजरंग दल के लोगों से मिली. आरोप है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की सरेराह पिटाई करते हुए जुलूस निकाला था.

इसे पढ़ें- शर्मनाक ! मासूम लगाती रही गुहार...दबंग जय श्री राम के नारे लगाने के लिए करते रहे मजबूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details