उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जुआ खेलते 14 जुआरी गिरफ्तार - कानपुर पुलिस समाचार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाबूपुरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 14 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़ा है.

kanpur news
पकड़े गए जुआरी

By

Published : Sep 2, 2020, 6:57 PM IST

कानपुर: जिले में पुलिस जुआरियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बाबूपुरवा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए के फड़ में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से दो लाख 25 हजार रुपये व कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की है.

ये जुआरी कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग करते थे. पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुए की फड़ कई बार पकड़ी गई है, लेकिन इस प्रकार की जुआरी पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

  • कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है.
  • बाबूपुरवा पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने इनके पास से दो लाख 25 हजार रुपये व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है.

"मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई. रिंकू गुप्ता के मकान में जुआ खेला जा रहा था. जुआरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से कार्ड को रीड कर लेते थे. जिले में बड़े पैमाने पर जुआ का फड़ चल रहा था. सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है."
- डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details