कानपुर: जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. 23 अप्रैल को बदमाश ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी. परिजनों की तहरीर पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस को बदमाश के बारे में मिली सूचना पर रविवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया.
कानपुर: पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया 10 हजार का इनामी बदमाश - कानपुर में पुलिस मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 10 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
कानपुर में पुलिस ने 10 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया
जानें पूरा मामला
- घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र की है.
- 23 अप्रैल को बदमाश ने एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी.
- पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
- 25 अप्रैल की रात बदमाश के फरार होने की सूचना पुलिस को मिली.
- बदमाश जय सिंह के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित था.
- रविवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई.
- बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया.
- पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर सहित दो खोखा कारतूस बरामद किया.
- घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है.
- अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.