उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट में वांछित गिरफ्तार, 1.53 लाख रुपए बरामद - कानपुर पुलिस ने किया लूट का पर्दाफाश

कानपुर में 10 दिसंबर को चाय कंपनी के ठेकेदार से हुई लूट में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उससे लूट के 1.53 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.

गिरफ्त में आरोपी
गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 13, 2020, 2:15 PM IST

कानपुर: जिले के दादानगर में बीते दिनों ठेकेदार से बाइक सवार चार लुटेरों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया था, जिसके बाद गोविंदनगर पुलिस सक्रिय हो गई थी. बीते दिनों पुलिस ने जगह-जगह दबिश देकर लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए लुटेरों का मुखिया मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश लगातार जारी थी. मुख़बिर की सूचना के बाद पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटे हुए रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

3.98 लाख रुपए लूटे थे
कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों गोविंदनगर स्थित एचडीएफसी बैंक से 3.98 लाख रुपए निकालकर जा रहे चाय कंपनी के ठेकेदार संजय कुमार तिवारी के साथ चार बाइक सवारों ने लूट को अंजाम दिया था. इसमें गोविंदनगर थाने की गठित टीम लगातार दबिश दे रही थी. तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था. इसमें से एक मुख्य अभियुक्त आकाश गौड़ फरार चल रहा था. उसको मुख़बिर की सूचना पर दादा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पहले ठेकेदार के पास ही काम करता था आरोपी
गोविंदनगर सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया की आकाश गौड़, मोहिनी चाय कंपनी में ठेकेदार संजय तिवारी के पास काम करता था. उसने तीन महीने पहले ही संजय के पास से काम छोड़ा था. आकाश को पूरी जानकारी थी की हर महीने की 10 तारीख को संजय बैंक से पैसे निकालने जाता है. उसी का फायदा उठाकर साथियों संग लूट को अंजाम दिया था. आकाश गौड़ पहले पकड़े गए लुटेरों का मुखिया है, जो फरार चल रहा था. उसके पास से लूटी हुई शेष धनराशि में से 1,53,000 रुपए बरामद किए हैं. पहले पकड़े गए उसके तीनों साथियों के पास से 2,42,200 रुपए व दो बाइक बरामद की गई थीं. सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details