उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार - कानपुर न्यूज

यूपी के कानपुर जिले की पनकी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एमआईजी क्षेत्र के एक घर में छापा मारकर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 5 हजार रुपये नकद, 7 बाइकें और 2 कारें बरामद की हैं.

जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार.
जुआ खेलते 11 जुआरी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 3, 2020, 9:17 AM IST

कानपुर : जिले की पनकी पुलिस को मुखबिर के जरिये एमआईजी क्षेत्र के एक घर में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मकान में छापा मार दिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके से पुलिस ने 1 लाख 5 हजार रुपया सात बाइकें और दो कारें भी बरामद की हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बजरिया निवासी सौरभ मतानी, आलोक श्रीवास्तव, काकादेव निवासी प्रदीप कुमार, चमनगंज निवासी सुशील त्रिपाठी, बजरिया निवासी विजय कुमार, दीपक निगम, जिम्मी सिंह, सुनील सिंह, चमनगंज निवासी मनीष प्रसाद, फरदीन और काकादेव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है.

वहीं जुआरियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पनकी थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, एमआईजी चौकी इंचार्ज विपिन कुमार बघेल और उप निरीक्षक मनोज कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. फिलहाल पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details