कानपुर:कन्नौज में हुए बस अग्निकांड के बाद भी जिले का आरटीओ और सेल टैक्स विभाग गहरी नींद से जागने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में धड़ल्ले से निजी बस चालक सवारियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और सुविधाओं के नाम पर मोटी रकम लेते हैं. बिना मानकों के रोजाना शहर से सैकड़ों बसें रवाना होती हैं.
पुलिस प्रशासन ने ट्रैवल्स एजेंसियों पर मारा छापा
इस दौरान फजलगंज में बने ट्रैवल्स एजेंसियों पर पुलिस प्रशासन ने छापामारी कर बसों में लगे यंत्रों की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान कुछ बसों में आग बुझाने के यंत्र नहीं मिले और न ही पूरे कागजात मिले. इतना ही नहीं बल्कि बसों को ट्रकों की तरह माल की ढुलाई करते हुए दिखाई पड़े. वहीं ट्रैफिक विभाग ने कल्पना ट्रैवल्स, मां वैष्णो ट्रैवल्स, शताब्दी ट्रेवल्स की जांच के दौरान बसों में अनिमिततायें पाई गई.