उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर बांसमंडी में लगी आग से फैला जहरीला धुआं, दूसरे स्थानों पर जा रहे व्यापारी

कानपुर के बांसमंडी में लगी आग से आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा है. इस जहरीली धुआं से घनी आबादी वाले इलाके के लोग परेशान है. वहीं, व्यापारी दुकान से सामान लेकर दूसरे स्थानों पर जा रहे हैं.

Fire in kanpur
Fire in kanpur

By

Published : Mar 31, 2023, 1:27 PM IST

आग से फैला जहरीला धुआं

कानपुर: शहर के बांसमंडी स्थित हमराज काम्प्लेक्स और आसपास के टॉवरों में लगी आग से फिजाओं में जहरीली धुआं घुल रहा है. हमराज काम्प्लेक्स के एक किलोमीटर के आस-पास के घनी आबादी वाले लोग इससे परेशान हैं. वहीं, आग की खबर सुनकर मौके पर पहुंच रहे व्यापारी अपने अधजले और बचे हुए सामान को लेकर दूसरे स्थानों पर जा रहे हैं. सुबह करीब 10.30 बजे डीएम विशाख जी, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड समेत अन्य पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बात की और उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान डीएम ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्थिति को नियंत्रित करना है.

मुंबई से कारोबारियों के आए फोन: कपड़ा मार्केट में लगी आग की चर्चा पूरे शहर में हो रही है. इस दौरान मार्केट में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात दिखे. इन्हें देख राहगीर सकते में आ गए. वहीं, आग की जानकारी होने पर मुंबई के व्यापारियों को मिली, तो उन्होंने कानपुर के कारोबारियों से फोन पर बात की. दरअसल, आगामी दिनों में ईद का त्योहार होने के चलते व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर नया कलेक्शन स्टॉक कर रखा था, जिसे आग ने बर्बाद कर दिया.

इस साल अच्छे व्यापार की थी उम्मीदःव्यापारियों का कहना है कि पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते बाजार में मंदी की स्थिति थी. इस साल अच्छे व्यापार की उम्मीद जगी थी, जो आग में स्वाहा हो गई. वहीं, डीएम विशाख जी ने बताया कि एयरफोर्स, सीओडी समेत अन्य श्रोतों से फायर टेंडर्स मंगवा लिए थे. सुबह 6.30 बजे के आसपास हमने आग पर काबू पा लिया था. हालांकि अभी धुआं निकल रहा है. पर्याप्त संसाधन हमारे पास मौजूद हैं, जिनसे हम स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव में दिखेगा सपा के संगठन का दम, लोकसभा प्रभारी तैयार कर रहे हैं बूथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details