कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे. यहां वह 'नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा' को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे.
समीक्षा बैठक में पहुंचे पीएम मोदी
- कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिषद में पीएम पहुंचे.
- बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
- इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे.
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिन पहले ही मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं.
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी इस मीटिंग में शिरकत कर रहे हैं.
- केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्री बैठक में शिरकत कर रहे हैं.