कानपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कानपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने आईआईटी कानपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री प्रदान की. आईआईटी कानपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है. आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है. वहीं दूसरी ओर टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं.
पीएम ने कहा कि आज जिन विद्यार्थियों को सम्मान मिला है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई. आज आप जहां पहुंचे हैं, आपने जो योग्यता हासिल की है, उसके पीछे आपके माता-पिता, आपके परिवार के लोग और आपके अध्यापकों जैसे अनेकों लोग होंगे. मोदी ने कहा कि कानपुर आईआईटी ने आपके भीतर के डर को बाहर निकालकर एक विशाल कैनवास प्रदान किया है.
मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे. यहां आने से पहले एक Fear of Unknown होगा, एक Query of Unknown होगी. अब Fear of Unknown नहीं है, अब पूरी दुनिया को Explore करने का हौसला है. अब Query of Unknown नहीं है, अब Quest for the best है, पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है.
इसे भी पढ़ें- PM in Kanpur: पीएम मोदी आज आ रहे हैं कानपुर, मेट्रो का करेंगे उद्घाटन
1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का Golden Phase थी. आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही Golden Era में कदम रख रहे हैं. जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है.
पीएम ने कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह Technology Driven है. इस दशक में भी Technology अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है. बिना Technology के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा. ये जीवन और Technology की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे.