कानपुर:अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए राम जन्मभूमि के नींव पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के चलते एक ओर जहां सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन किया. वहीं पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मास्क लगाए नजर आए. जब पीएम भूमि पूजन के लिए बैठ, तब भी वह एन-95 मास्क लगाए हुए थे.
दरअसल, पीएम मोदी जो मास्क लगाए थे, उसका निर्माण कानपुर के आईआईटी में हुआ था. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में स्वास एन-95 मास्क बनाने वाली टीम के सदस्य पीएम के इस कदम से काफी खुश हैं.
आईआईटी में ई-स्पिन के डायरेक्टर डॉ. संदीप पाटिल ने फेसबुक पेज पर बाकायदा स्वास मास्क n95 पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. आईआईटी कैम्पस में ही ई स्पिन नैनोटेक की मदद से स्वास एन-95 मास्क का उत्पादन हो रहा है. यह मास्क एंटी बैक्टीरियल गुणों से युक्त है, जिसकी वजह से वायरस को शरीर में पहुंचने से रोकने के लिए यह ज्यादा सक्षम है.
आईआईटी कानपुर में मास्क बनाने वाले लोगों की टीम प्रधानमंत्री के मास्क लगाने से काफी खुश है. साथ ही स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर-आईआईटी कानपुर नाम के फेसबुक पेज पर पीएम मोदी की मास्क लगाए तस्वीर साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है. पेज पर लिखा गया है कि अयोध्या में भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी को 'स्वास एन-95 मास्क' में देखकर हमारी टीम बहुत ज्यादा उत्साहित है कि प्रधानमंत्री ने हमारे मास्क पर भरोसा जताया. गौरतलब है कि आईआईटी कैम्पस में ही ई स्पिन नैनोटेक की मदद से एन-95 मास्क का उत्पादन किया जा रहा है.